देवरिया, अगस्त 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात व्यवस्था के सुधार व जनजागरूकता से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभागीय समन्वय अत्यंत आवश्यक है। संबंधित अधिकारियों को यातायात नियमों के पालन के प्रति सख्ती बरतने, मुख्य मार्गों पर ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर शीघ्र सुधार कराने और स्कूल-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि यातायात संकेतक, ज़ेब्रा क्रॉसिंग और स्पीड ब्रेकर जैसी सुविधाओं को मानक के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। बैठक में वाहन...