गुड़गांव, जून 17 -- गुरुग्राम। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत नौ जून से 15 जून के दौरान 17,063 वाहन चालकों के चालान किए गए। वाहन चालकों पर दो करोड़ 40 लाख 95 हजार 600 रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले अभी भी चिंताजनक स्तर पर हैं। अभियान के दौरान गलत दिशा में वाहन चलाने पर 2869,रोड मार्किंग का उल्लंघन करने पर1665,दुपहिया वाहन पर पीछे बिना हेलमेट के 1425,बिना सीट बेल्ट के 1332,लेन चेंज का उल्लंघन करने पर 1051, ड्राइवर बिना हेलमेट के 992 चालान,गलत पार्किंग के 741 चालान,शराब पीकर वाहन चलाने पर 735,डेंजरस यू-टर्न के 598 चालान,ट्रिपल राइडिंग के 260 चालान, मोब...