लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कृषि महाविद्यालय जमुनाबाद में यातायात नियमों के विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता परिवहन अधिकारी डा. कौशलेन्द्र कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. अरूण कुमार, सह-प्राध्यापक ने की और अतिथि का स्वागत एवं अभिवादन किया। डा. कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में होती है। उन्होंने बताया कि यदि 100 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, तो उनमें से केवल 1-2 दुर्घटनाएं तकनीकी कारणों जैसे ब्रेक फेल आदि से होती हैं, जबकि 90 से 98 प्रतिशत दुर्घटनाएं लोगों की लापरवाही के कारण होती हैं। इनमें भी सबसे अधिक दुर्घटनाएं दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट न पहनने से होती हैं। उन्होंने बताया कि अब त...