प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 25 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। दिलीपपुर स्थित डॉल्फिन पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित एनसीसी शिविर में रविवार को एनसीसी कैडेट को सड़क सुरक्षा पर जागरूक किया गया। यातायात नियमों पर संकेतक के विषय में बताया गया। जनपद के साथ ही अयोध्या, प्रयागराज के कैडेटों को शिविर में यातायात नियमों से जागरूक किया गया। कर्नल अजय सिंह, अरविंद सिंह, कैप्टन राकेश तिवारी, कैप्टन कृष्णमणि, सूबेदार रमेश यादव आदि ने अपदा प्रबंधन, सड़क हादसों से बचाव के लिए हाईवे, प्रमुख सड़कों के आसपास लगे संकेतक की जानकारी दी। एनसीसी की मंजू शुक्ला, गुरुप्रीत आदि ने सड़क सुरक्षा के विषय में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...