सिद्धार्थ, दिसम्बर 21 -- सिद्धार्थनगर। यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत कोहरे से बचाव हेतु रिफ्लेक्टर टेप लगाने के साथ- साथ चार पहिया वाहन में सीटबेल्ट का प्रयोग न करने, बिना हेलमेट दो पहिया चलाने, गलत दिशा में वाहन चलाने आदि के विरुद्ध शनिवार को कार्यवाही की गई। इसके अलावा सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण हटवाने की भी कार्यवाही की गयी। प्रभारी यातायात अमरेश कुमार मय टीम ने साड़ी तिराहा, पावर हॉउस तिराहा, सिद्धार्थ तिराहा, पेट्रोल पम्प तिराहा एवं कस्बा बांसी आदि स्थानों पर पीव एव सिस्टम से आम जनमानस को जागरूक किया। विशेष अभियान के तहत बांसी-नौगढ़ स्थित पेट्रोल पम्प पर बिना हेलमेट फ्यूल न देने के आदेश के सम्बन्ध अवगत कराते हुए बिना हेलमेट फ्यूल लेने वालो के खिलाफ कार्यवाही की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...