मऊ, दिसम्बर 4 -- मऊ, संवाददाता। यातायात माह बीतने के बाद भी यातायात नियमों का पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान के साथ ही जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने गाजीपुर तिराहा, आजमगढ़ मोड़, मिर्जाहादीपुरा, भीटी समेत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग के साथ जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने तीन दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 33 प्रतिशत अधिक वाहनों के चालान के साथ जागरुकता अभियान चलाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात नियमों का अनुपालन करना सभी नगरवासियों की जिम्मेदारी है। कोहरे के कारण होने वाले हादसों को देखते हुए पुलिसकर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...