चम्पावत, जुलाई 11 -- चम्पावत। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर 26 वाहन चालकों के चालान किए गए। डीएम मनीष कुमार के निर्देश पर राजस्व और एआरटीओ टीम ने संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान चालकों की अल्कोमीटर से जांच की गई। प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं होने, परमिट शर्तों का उल्लंघन, वाहनों में काली फिल्म का प्रयोग और डंपरों में निर्माण सामग्री का बिना ढके ले जाने पर चालकों का चालान किया गया। संयुक्त टीम में तहसीलदार जगदीश नेगी, परिवहन कर अधिकारी प्रमोद चौधरी, परिवहन उप निरीक्षक आनंद सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...