बांदा, जनवरी 22 -- बांदा। संवाददाता सड़क दुर्घटनाओं में कमीं लाए जाने के उद्देश्य से विकास खण्ड तिन्दवारी में ग्राम प्रधानों को सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। जिससे वे अपनी ग्रामसभा में जाकर आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) झांसी केडी सिंह ने प्रधान एवं महिलाओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में पीटीओ वीरेन्द्र नाथ राजभर, ब्लाक प्रमुख अजय प्रताप सिंह, बीडीओ रमेश कुमार, एडीओ प्रांजक कुमार, सुरेन्द्र सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ, एवं ट्रक यूनियन से जयराम सिंह व जयसिंह, 40 ग्राम प्रधान एवं 15 ब्लॉक पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...