मथुरा, जनवरी 29 -- सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देश पर 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। 59 लोगों के चालान किए। एआरटीओ राजेश राजपूत, टीआइ शौर्य कुमार ने लोक निर्माण, एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ बाद, नरहौली तिराहा, भरतपुर कट, जयगुरुदेव मंदिर, छटीकरा तिराहा, अन्य दुर्घटना बहुल क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉटों का निरीक्षण किया। एनएचएआइ के अधिकारियों को इन स्थानों पर कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से अनुरोध किया कि पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट बांधे पेट्रोल न दिया जाए। तेज वाहन चलाने पर उन्होंने 59 लोगों के चालान किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...