अररिया, जून 25 -- यातायात नियमों की उड़ायी जा रही धज्जियां फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इनदिनों युवाओं के द्वारा यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। इन युवाओं को प्रशासन का कोई डर भय नहीं दिखाई पड़ता। तभी तो वे एक-एक बाइक पर चार-चार सवारियों को बैठाकर सड़कों पर दूसरे की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते नज़र आ रहे है।शहर के सुभाष चौक,पटेल चौक आदि स्थानों पर पुलिस की तैनाती के बावजूद बिना हेलमेट पहनकर लोग खासकर युवावर्ग बाइक चलाते रहते है। रविवार को भी शहर के छुआपट्टी स्थित एसके रोड़ में ऐसा नजारा दिखाई पड़ा,जहां एक बाइक पर चार सवारियों को बैठाकर युवक आराम से बाइक चला रहा था। खास बात की इन सवारियों में महिला भी शामिल थी। ऐसा नहीं है कि यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने वाले मामलों की जानकारी पुलिस प...