बलरामपुर, दिसम्बर 13 -- जुर्माना व सख्ती के बावजूद जिले में हादसे थम नहीं रहे हैं। रफ्तार का शौक युवाओं की जिंदगी को निगल रहा है। नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर फर्राटा भरने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। आंकड़ों को देखें तो हर साल एक सैकड़ा से अधिक लोगों की मौत सिर्फ सड़क दुर्घटनाओं में हो रही है। साल दर साल मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि तमाम जागरूकता कार्यक्रमों और यातायात नियमों के प्रति सख्ती के बावजूद हादसों में कोई कमी नहीं आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...