अंबेडकर नगर, अप्रैल 11 -- अम्बेडकरनगर। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहा सघन चेकिंग अभियान जारी है। शुक्रवार को 95 वाहनों का चालान कर तीन वाहनों को सीज करने के साथ ही चार वाहनों से साढ़े 11 हजार रुपए शमन शुल्क जमा कराया गया। 180 वाहन चालकों का टेस्ट हुआ जिसमें से चार शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर 40 हजार रुपए जुर्माना किया गया। एक अप्रैल से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में अब तक 1595 वाहनों का चालान, 57 वाहनों को सीज करने के साथ ही 69 वाहनों से 136800 रुपए का शमन शुल्क वसूल किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...