श्रीनगर, मई 29 -- नगर क्षेत्र में यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से श्रीनगर पुलिस एवं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा संयुक्त रूप से फुट पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 8 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए वाहन सीज किए गए। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने श्रीनगर कस्बे के गणेश बाजार, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग, गुरुद्वारा मार्ग, सब्जी मंडी मार्ग, गोला बाजार चौक और काला रोड क्षेत्रों में सघन पैदल गश्त की। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने के साथ-साथ आम नागरिकों के बीच सुरक्षा का माहौल बनाए रखने का प्रयास किया। अभियान के तहत नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने और ट्रिपल...