वाराणसी, अक्टूबर 12 -- वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज में शनिवार को एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें और वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहनें। मुख्य अतिथि जयप्रकाश विवि के पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंताजनक है। इसे केवल जन-जागरूकता एवं अनुशासन से रोका जा सकता है। स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर से महावीर मंदिर चौराहे तक रैली निकाली। रैली में 'सावधानी ही सुरक्षा है, 'जीवन अनमोल है, 'नियमों का पालन करें, 'हेलमेट का प्रयोग करें, 'जान है तो जहान है जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने कॉलेज औ...