गढ़वा, सितम्बर 10 -- मझिआंव। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देशानुसार मझिआंव अंचल पुलिस इंस्पेक्टर बृज कुमार के द्वारा सभी वाहन चलाने वालों को यातायात का पालन करने का आग्रह किया है। उन्होंने ने कहा कि सड़क दुर्घटना में लगातार हो रही वृद्धि को रोकने का यही कारगर उपाय है। क्षेत्रवासियों से अपिल है कि आप सभी यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस को सहयोग करते हुए हेलमेट लगाकर बाइक चलाएं। चार पाहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाकर ही चलायें। तेज गति से परहेज करें। शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएं। बिना लाइसेंस बाइक नहीं चलाएं। दो सवारी से ज्यादा बाइक पर नहीं बैठें। साथ ही नाबालिग बच्चे बाइक नहीं चलाएं। साथ ही सभी पेट्रोल पंप मालिकों व कर्मियों को भी बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...