रिषिकेष, दिसम्बर 18 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जीजीआईसी में गुरुवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्राओं को अल्पसंख्यकों को मिले अधिकार के साथ ही पॉक्सो अधिनियम, शिक्षा, खेल, स्वच्छता की जानकारी दी गई। गुरुवार को देहरादून रोड स्थित स्कूल में आयोजित शिविर में तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव अपर सिविल जज (जूडि.) अभिषेक कुमार मिश्र ने राष्ट्रीय एवं राज्य अल्पसंख्यक आयोग, संविधान के अनुच्छेद 14 में अल्पसंख्यकों को दिए गए अधिकार के बारे में विस्तार से बताया। बाल शोषण के विरुद्ध बच्चों के अधिकार, पॉक्सो अधिनियम, ऑनलाइन गेमिंग के खतरों के बारे में बताया गया। साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने के बारे में भी जागरूक किया गया। समिति के सचिव ने बच्चों की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब देकर उनकी...