अमरोहा, नवम्बर 20 -- मंडी धनौरा। क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर लौहर्रा में फतेह सिंह यादव इंटर कॉलेज में बुधवार को यातायात माह के तहत पुलिस ने कार्यक्रम का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए पालन करने पर जोर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र यादव ने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र का कोई भी व्यक्ति गियर वाला वाहन नहीं चला सकता। बिना गियर वाले वाहन को चलाने के लिए आयु 16 वर्ष होना जरूरी है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन न चलाने, हमेशा बाईं दिशा में चलने, दो पहिया वाहन पर हेलमेट समेत चार पाहिया वाहन पर सीट बेल्ट अवश्य पहनने पर जोर दिया। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने, निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने की अपील की। कालेज प्रबंधक देवव्रत यादव ने कहा कि विद्यार्थी स्वयं एवं अपने परिजनों को यातायात नियमों के प्रत...