लखीसराय, मार्च 1 -- लखीसराय, ए.प्र.। डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर शुक्रवार को शहीद द्वार के पास यातायात पोस्ट परिसर में निःशुल्क बीपी व शुगर जांच शिविर आयोजित हुई। शिविर में 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की जांच की गई, जिसमें लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराया। सीएस डा. बीपी सिन्हा ने बताया कि बीपी और शुगर की नियमित जांच बेहद जरूरी है, क्योंकि अनियंत्रित रक्तचाप और मधुमेह गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविर से उन्हें समय पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मिलती है, जिससे गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...