सुपौल, मई 27 -- किशनगंज। संवाददाता यातायात थाना को मंगलवार को पांच यातायात ट्रॉली मिला है। यातायात थानाध्यक्ष धन प्रसाद ने बताया कि व्यवसायी मनीष कासनीवाल के सौजन्य से यातायात थाने को पांच यातायात ट्रॉली मिला है।जिसे शहर के अलग अलग स्थानों में लगाया जाएगा। यातायात व्यव्स्था को सुचारू रूप से चलाने में यह ट्रॉली मददगार साबित होगी।ट्रॉली में यातायात नियमो का स्लोगन भी अंकित किया गया है।ट्रॉली लगाने का उद्देश्य यह भी है की सड़क पर चलने वाले लोग चौक चौराहों में भी वाहन धीमी गति से चलाए।ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...