देवरिया, नवम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। शुक्रवार को शहर के सीसी रोड स्थित सीटी इन्स्टीट्यूट द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। जिसके मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनन्द पाण्डेय रहे। इन्स्टीट्यूट के डायरेक्टर राजवीर वर्मा के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में यातायात पुलिस कर्मियों के साथ इन्स्टीट्यूट के छात्र मौजूद रहे। छात्रों ने हाथ में यातायाता जागरूकता अभियान का पोस्टर लेकर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इन्स्टीट्यूट के डायरेक्टर ने कहा कि सड़क पर ओवरटेक करने से बचें, अपनी लेन के अनुसार ही वाहन चलाएं। जबकि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। यातायात रैली में यातायात प्रभारी गुलाब सिंह, भूपेन्द्र सिंह, वीर वर्मा, सत्यप्रकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...