मुरादाबाद, फरवरी 18 -- राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन एनएसएस के समस्त छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह ने समस्त छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में सड़क में अत्यधिक दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत एनएसएस की दोनों इकाइयों ने कार्यक्रम अधिकारियों डॉक्टर मनोज प्रताप सिंह एवं डॉ वैभव राघव के नेतृत्व में सड़क पर आने जाने वाले वाहन को रोककर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों से अनुरोध किया कि सभी हेलमेट पहन कर चलना चाहिए और नियंत्रित गति में ही वाहनों को चलाना चाहिए। चार पहिया वाहन वालों के लिए सीट बेल्ट को अनिवार्य बताया और ...