लखीमपुरखीरी, नवम्बर 23 -- शहर स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में स्काउट गाइड की छात्राओं ने यातायात माह में सड़क सुरक्षा को लेकर एक जन जागरण रैली नगर में निकाली। रैली का शुभारम्भ करते हुए सीओ जितेंन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन जीवन का अहम कार्य है। उन्होंने कहा कि सभी को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। नशा करके कभी कोई वाहन नहीं चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग से भी बचना चाहिए। सदैव निर्धारित यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह बलजीत सिंह ने कहा कि अनियंत्रित वाहन गति व शराब का सेवन सड़क दुर्घटनाओं के सबसे बड़े कारण है। उन्होंने कहा कि हमें वाहन चलाते समय क्रोध करने से बचना चाहिए। जिससे हमारी एकाग्रता बनी रहे। समाजसेवी सलिल अग्रवाल...