बुलंदशहर, जनवरी 22 -- देवनागरी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना तथा सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में यातायात संबंधी जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति सजग करना रहा। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार ने की। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व भी है। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन तथा मोबाइल फोन का प्रयोग न करना जैसे नियम जीवन की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। डॉ. अवधेश कुमार सिंह, डॉ. हरीश कसाना आदि मौजूद र...