चम्पावत, दिसम्बर 12 -- चम्पावत। एआरटीओ प्रवर्तन मनोज बगोरिया के नेतृत्व में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान टनकपुर के आमबाग में स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के सड़क सुरक्षा जागरुकता सत्र हुआ। इस दौरान यातायात नियमों की जानकारी दी गई। रोड सेफ्टी कॉर्नर के जरिए ट्रैफिक संकेतों और नियमों को समझाया गया। बाद में एआरएम टनकपुर के साथ संयुक्त रूप से वाहनों की जांच भी की। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...