पीलीभीत, फरवरी 9 -- उपाधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष अर्चन पूजन के पश्चात तीसरे दिवस का शुभारंभ किया गया। छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.दिवाकर सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा प्राथमिक विद्यालय के परिसर के साफ सफाई की गई। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा रैली निकाली गई, जिसमें सड़क पर बाइक चलाने वाले लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिवाकर सिंह ने सभी स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी दुर्गेश धर द्विवेदी ने वॉलिंटियर्स को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के विषय में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक होने के लिए प...