बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती, निज संवाददाता। डीआईजी संजीव त्यागी और एसपी अभिनन्दन के निर्देश पर शुक्रवार को जिले में व्यापक यातायात चेकिंग अभियान चला। सीओ यातायात सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने इसकी कमान संभाली। प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी की टीम ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, गलत दिशा में वाहन चलाने, ओवरलोडिंग, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने समेत अन्य नियमों की अनदेखी पर एक्शन लिया गया। पुलिस कार्यालय के अनुसार जांच के दौरान 726 वाहनों का चालान काटा गया। इसके एवज में 7 लाख 14 हजार 500 का चालान किया गया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को यह भी समझाया कि ट्रैफिक नियमों का पालन केवल जुर्माने से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...