जौनपुर, नवम्बर 18 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। गोमती पब्लिक स्कूल छितौना में सोमवार को पुलिस ने छात्राओं को यातायात नियमों के साथ मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा तथा सम्मान के बारे में जागरूक किया। टीम ने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन रक्षक कवच हैं, जिनसे सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में जानें बचाई जा सकती हैं। उपनिरीक्षक बबन सिंह ने बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने से सिर की चोटों से 70 प्रतिशत तक बचाव संभव है। उपनिरीक्षक राजबली यादव ने सड़क पार करते समय सावधानी बरतने तथा बाइक चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग से बचने की सलाह दी। महिला कांस्टेबल अनुपमा सिंह और आशा ने छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, स्वावलंबन तथा संबंधित कानूनों व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। कार्यक्रम में श्रीराम यादव, अन्नपूर्णा सिंह, राधिका, पूर...