बस्ती, नवम्बर 16 -- बस्ती। प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी ने शनिवार को कप्तानगंज और शहरी क्षेत्र में यातायात चेकिंग का अभियान चलाया। इस दौरान कप्तानगंज के विभिन्न इलाकों के साथ ही पचपेड़िया चौराहे पर वाहनों की जांच हुई। साथ ही अतिक्रमण भी हटवाया गया। यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले 154 वाहनों का 1 लाख 72 हजार 500 का चालान काटा गया। पुलिस ने यातायात नियमों की जानकारी प्रदान कर आमजन को वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने व सीट बेल्ट का प्रयोग करने समेत अन्य सावधानियों के प्रति सचेत किया। चेकिंग के दौरान यातायात एसआई सूर्य नारायण शुक्ला, एसआई हरिखेश यादव, एसआई नन्हेलाल, एसआई अजय सिंह, हेड कांस्टेबल कृष्णानंद पाण्डेय, कांस्टेबल चंद्रजीत यादव व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...