मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कांटी प्रखंड में कोल्हुआ-मिठनसराय रोड इन दिनों तालाब में तब्दील हो चुका है। 1200 मीटर लंबी सड़क पर 200 से अधिक गड्ढे हैं। उस पर पूरे दिन बत्तख तैरती रहती है। मोहल्ले के लोग मुश्किल से सड़क से गुजर पाते हैं। रात में इस रोड से लोगों ने निकलना ही बंद कर दिया है। कोल्हुआ पैगंबरपुर पंचायत के कोल्हुआ चौक से हरिसाह चौक तक की 1200 मीटर लंबी यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन आता है। इस सड़क से कोल्हुआ के अलावा अशोक विहार, बजरंग विहार, सतसंग विहार, लक्ष्मी नगर, बसंत विहार सहित एक दर्जन मोहल्ले जुड़े हैं, जिनमें आबादी 15 हजार से अधिक होगी। इसके अलावा कोल्हुआ से मेडिकल जाने का भी यह मार्ग है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गड्ढे और पानी के कारण सड़क का पता नहीं चलता। इस कारण रात में हर दिन राहगीर गिरकर...