मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- बुढ़ाना। छात्र उज्ज्वल की दुखद मौत के बाद चल रहे प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इसे "शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन केवल एक दिन का नहीं, बल्कि लंबा चलेगा और जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक जारी रहेगा। राकेश टिकैत ने प्रशासन के सामने चार सूत्रीय मांग पत्र रखा। इन मांगों में मृतक छात्र के परिवार के एक सदस्य को स्थायी सरकारी नौकरी, उचित मुआवजा, कॉलेज का नाम बदलकर उज्ज्वल के नाम पर रखना और परिसर में उसकी प्रतिमा स्थापित करना शामिल है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की भी मांग की। चौ. टिकैत ने इस घटना को बड़े सामाजिक मुद्दे से जोड़ते हुए कहा कि यह लड़ाई सिर्फ एक छात्र के लिए नहीं, बल्कि उन सभी बच्चों के ल...