हरिद्वार, अप्रैल 25 -- अखिल विश्व गायत्री परिवार ने पहलगाम में आंतकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की। डॉ. प्रणव पण्ड्या और शैलबाला ने इस कृत्य को मानवता के लिए एक गंभीर संकट बताया। उन्होंने कहा कि यह कैसी इंसानियत है कि धर्म पूछकर निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या की जा रही है। ऐसे बर्बर कृत्य करने वालों को कठोरतम दंड मिलना चाहिए, जिससे भविष्य में कोई भी ऐसी अमानवीयता करने से पहले उनकी रूह कांप उठे और उनकी आने वाली कई पीढ़ी इसे याद रखें। देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने आस्ट्रेलिया प्रवास पर गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं संग आतंकी हमले में मृतात्माओं की शांति और सद्गति के लिए विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की। डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने इंसानियत के तौर पर भारत के लिए...