मुजफ्फरपुर, जून 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में कहा कि बिहार बुद्ध और ज्ञान की धरती है। मेरा मुजफ्फरपुर आने का सपना आज पूरा हो गया। उन्होंने छात्रों को संसद आने और वहां की कार्यवाही देखने का भी न्योता दिया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि बिहार शिक्षा का वैश्विक हब रहा है। नालंदा विवि पांचवीं सदी में आवासीय विवि था। यहां चीन, जापान जैसे देशों से लोग पढ़ने आते थे। नालंदा के अलावा विक्रमशिला विवि भी यहीं है। आज लोग ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज एवं हावर्ड की बात करते हैं। यदि तीनों को एक साथ मिला लें फिर भी नालंदा के बराबर नहीं होता है। नालंदा, विक्रमशिला एवं ओदंतपुरी यह तीन मूर्तियां, हमें हमेशा प्रोत्साहित करती हैं कि हम कहां थे और हमें कहां जाना है। 800 वर्ष पहले तक...