भभुआ, अक्टूबर 15 -- भभुआ। डीएम सुनील कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा उन सर्विस वोटर को उपलब्ध कराया है, जो मतदान दिवस पर आवश्यक सेवाओं में तैनात होंगे। इसमें अग्निशमन सेवा, स्वास्थ्य सेवा, बिजली आपूर्ति, यातायात प्रबंधन, एम्बुलेंस सेवा, उड्डयन क्षेत्र, सरकारी लंबी दूरी की सड़क परिवहन सेवाएं शामिल हैं। इन क्षेत्रों में कार्यरत योग्य मतदाता अपने विभाग के नामित नोडल अधिकारी के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने मीडिया कर्मियों को भी अनुपस्थित मतदाता की श्रेणी में शामिल किया है। मतलब अधिकृत पत्रकार भी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के पात्र होंगे। उद्योग विभाग ने वोटर को किया जागरूक भभुआ। उद्योग विभाग द्वारा जिले में स्वीप कार्यक्रम चलाया गया। इसके तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निक...