नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- अमिताभ बच्चन की साल 1978 में आई फिल्म 'डॉन' कई मायनों में रिकॉर्ड ब्रेकिंग रही थी। फिल्म की कहानी से लेकर इसके किरदार और डायलॉग तक सभी कुछ आइकॉनिक था। फिल्म ने कई वजहों से सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म कुछ अजीब वजहों से भी याद की जाती है। ऐसी ही एक वजह है इस फिल्म का टाइटल। फिल्म का नाम जब 'डॉन' तय किया गया तो बहुत से डिस्ट्रिब्यूटर्स ने इस फिल्म को लेने से मना कर दिया था। उनके ऐसा करने की वजह थोड़ी अजीब थी।इस वजह से फंस गई थी यह फिल्म दरअसल उन दिनों एक अंडरवियर ब्रांड बड़ा मशहूर था। इस अंडरवियर ब्रांड का नाम भी डॉन था, क्योंकि फिल्म का नाम डॉन रखा गया था तो डिस्ट्रिब्यूटर्स को लग रहा था कि लोग इसे उस अंडरवियर ब्रांड के साथ जोड़कर देखेंगे। लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो अमिताभ बच्चन और उ...