दरभंगा, नवम्बर 13 -- सिंहवाड़ा, संवाद सूत्र। मतगणना का समय करीब आते ही भरवाड़ा, सिंहवाड़ा आदि बाजारों में समर्थकों ही नहीं, मतदाताओं की भी धड़कनें भी बढ़ गई हैं। टीवी पर चल रहे एग्जिट पोल के विश्लेषण को गौर से देखने के लिए लोग टीवी से चिपके हुए हैं। पल-पल की जानकारी टीवी के माध्यम से लिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एनडीए प्रत्याशी जीवेश कुमार एवं महागठबंधन प्रत्याशी ऋषि मिश्रा का फोटो लगाकर यही रात अंतिम यही रात भारी का गाना वायरल किया जा रहा है। मतगणना का समय नजदीक आने के बावजूद दोनों दलों के समर्थक जीत का दवा तो कर रहे हैं, पर दिल की धड़कनें भी तेज हो गई हैं। प्रत्याशी मतगणना की व्यवस्था में विश्वसनीय कार्यकर्ताओं के साथ व्यस्त हो गए हैं। चौक-चौराहे व चाय-पान की दुकानों पर हार-जीत की चर्चा देर गुरुवार की शाम तक चलती रही। स्वर्णकार संघ के शंभू ...