प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज। गरीबों को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार की ओर से पेंशन योजना तो संचालित होती है, लेकिन इन पेंशन योजनाओं का लाभ तमाम लोगों की मृत्यु के बाद भी परिवारवाले लेते हैं। ऐसा खुलासा हुआ हाल में हुई जांच में। समाज कल्याण विभाग ने जब अपनी योजनाओं के पेंशनर्स की जांच की तो मालूम चला कि प्रयागराज में 3221 मृतक सालभर से पेंशन योजना का लाभ ले रहे थे। इन लोगों के परिजनों ने न तो मृत्यु प्रमाणपत्र दिया और न ही विभाग ने इसकी जांच की। ऐसे गरीब बुजुर्ग जिनके जीविकोपार्जन का कोई साधन नहीं देता उन्हें सरकार अपनी ओर से वृद्धा पेंशन से जोड़ती है। ऐसी ही निराश्रित महिलाएं, जिनके पास जीविकोपार्जन का साधन नहीं है, उन्हें निराश्रित पेंशन योजना से जोड़ा जाता है। दोनों ही योजनाओं में एक-एक हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाता है। इन योजनाओं की ...