मुरादाबाद, अक्टूबर 3 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद में एक ऐसी रामलीला है जहां दशमी को दशानन का वध नहीं होता है। यहां एकादशी के दिन रावण का वध किया जा जाता है। दसवां घाट काफी प्राचीन रामलीला के लिए प्रसिद्ध है। मुरादाबाद महानगर में दशमी के दिन तीन प्रमुख स्थानों समेत जिले में पांच जगह रावण का पुतला दहन किया गया। लाइनपार, दीन दयाल नगर, लाजपत नगर रामलीला मैदान पर दशानन का वध किया गया। इससे पहले राम रावण की जंग को देख कर मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं। पाकबड़ा और अगवानपुर में रावण का पुतला जलाया गया। उधर रावण की और इधर श्री रामजी की दुहाई बोली जा रही है। जय, जय, जय की ध्वनि होते ही लड़ाई छिड़ गई। देखते ही देखते दोनों ओर से युद्ध बढ़ता है। रावण को वाण मार कर श्रीराम जी सिर काटते हैं पर हर बार सिर उग आते हैं। राम विभीषण की ओर देखते हैं और वह रावण के ना...