रामनगर, दिसम्बर 10 -- लालकुआं, संवाददाता। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर चार्ट, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में यश जोशी ने प्रथम, नेहा खोलिया ने द्वितीय और अंजलि ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य प्रो. सीमा श्रीवास्तव ने मानवाधिकार दिवस के महत्व और उद्देश्य से अवगत कराया। निर्णायक मंडल में डॉ. मंजु जोशी, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे और डॉ. कमलेश्वर त्रिपाठी शामिल रहे। कार्यक्रम में डॉ. नीलम कनवाल, डॉ गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. गीता भट्ट, हेमा जीना, राकेश कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...