चम्पावत, दिसम्बर 31 -- लोहाघाट। कर्णकरायत निवासी यश करायत का एसएसजे परिसर की फुटबाल टीम में चयन हुआ है। टीम जालंधर में होने वाली नार्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेगी। यश के चयन पर बृजेश माहरा, भुप्पी माहरा, दीपक, जितेंद्र साह, मनीष ढेक, राजेंद्र बोहरा, गोविंद बोहरा, मुकेश शाह, प्रदीप देव, सुरेश फर्त्याल, दीपक सिंह और मोहन सिंह ने खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...