कानपुर, जून 27 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में सुडोकन इंटर नेशनल कराटे ट्रेनिंग कैम्प व कलर बेल्ट परीक्षा में शहर के कैंधा गांव की दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर ब्लैक बेल्ट जीती। यह जानकारी मार्शल आर्ट कोचस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कोच विक्रम जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि 11 आयु वर्ग में यश्वी साहू और 15 आयु वर्ग में रिद्धिम त्रिपाठी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्लैक बेल्ट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस उपलब्धि पर संघ की स्नेहलता शुक्ला, विकास जायसवाल, रोहित श्रीवास्तव व अक्षय सिंह ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...