आगरा, जून 5 -- राधा माधव ग्राउंड पर खेले जा रहे अमर शहीद राधेश्याम स्मृति महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को सीएफएस स्पोर्ट्स ने डीसीए फिरोजाबाद को 9 विकेट से हरा दिया। विजेता टीम की यशिका को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आयोजन सचिव मनोज कुशवाह ने बताया कि मैच का टॉस डीसीए फिरोजाबाद ने जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 40 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 223 रनों का स्कोर खड़ा किया। मोना जादौन ने 74, अंशी यादव ने 55, वंदना ने 36, दिशा ने 26 रनों का योगदान दिया। सीएसएफ स्पोर्ट्स के लिए पूर्वी शर्मा ने 2, श्रेया यादव व यशिका ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसएफ स्पोर्ट्स की टीम ने यशिका के नाबाद 103 रन, भारती उपाध्याय के 42 और पूर्वी शर्मा ने 41 रन के दम पर 35.5 ओवर में 1 विकेटके नुकसान पर 225 रन बनाकर मैच जीत लिया।

हिंदी हिन्...