आगरा, दिसम्बर 11 -- राधा माधव क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जा रहे अंडर-15 विंटर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को हुए मैच का टॉस आगरा रेड ने जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आगरा रेड ने 35 ओवर में 3 विकेट पर 219 रन बनाए। टीम के लिए यशिका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 135, वंशिका राजपूत ने 32, आर्य ने 16 रन का योगदान दिया। आगरा ब्लू के लिए सिमरन लोधी, अनुष्का, साक्षी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा ब्लू की टीम 158 रन पर आउट हो गई। श्रेया यादव ने 77, राधिका ने 14, सिमरन ने 17 रन बनाए। आगरा रेड के लिए वंशिका राजपूत व मान्या दीक्षित ने 3-3 विकेट लिए। यशिका यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह जानकारी क्रिकेट कोच मनोज कुशवाह ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...