नई दिल्ली, अगस्त 2 -- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में शतक जड़ा है। यशस्वी ने ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन 127 गेंदों में 100 रन पूरे किए। यशस्वी का इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में ये दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले मैच में शतक लगाया था। यशस्वी का टेस्ट करियर का ये छठा शतक है। यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ ये चौथा शतक है। जायसवाल ने 24 टेस्ट मैच की 46 पारियों में 3300 से ज्यादा रन बनाए हैं। वह दो दोहरे शतक भी लगा चुके हैं। जारी टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने 5 मैचों में 10 पारियों की बदौलत 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं। वह जारी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज हैं।विदेश में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारत...