सहारनपुर, दिसम्बर 19 -- आरकेपीजी कॉलेज, शामली की छात्रा यशवी का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की स्वयंसेविका के रूप में गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए किया गया है। यह शिविर एक जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। कॉलेज प्रशासन के अनुसार, यशवी का चयन उसके अनुशासन, सामाजिक कार्यों में सक्रिय सहभागिता तथा एनएसएस गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। गणतंत्र दिवस परेड शिविर में चयनित स्वयंसेवक देशभर से आने वाले प्रतिभागियों के साथ राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और सेवा भावना से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यशवी के चयन पर कॉलेज प्रबंधन, एनएसएस इकाई एवं शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसे उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। कॉलेज परिसर में इस उपलब्धि को गर्व का विषय माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...