मुरादाबाद, जुलाई 26 -- यशवीर महाराज का मुरादाबाद पहुंचने पर पुष्प वर्षा और पुष्माला पहनकर स्वागत किया गया। महाराज गगन चौराहे से पहले उतरे और होटलों पर भगवान गणेश और पट्टे वितरित कर उनमें हिंदुत्व की भावना जागृत जागृत की उन्होंने कहा कांवरियों के लिए भोजन पूरी तरह शुद्ध और साफ बनना चाहिए अगर कोई भी मुस्लिम भाई हिंदू नाम से ढाबा खोलकर भोजन परोस रहा है तो यह कांवरियों की भावना और आस्था पर कुठाराघात है इससे हमें सावधान रहना होगा आप अपने नाम से ही दुकान और ढाबे खोल सकते हैं उन्होंने शिवभक्तों से भी आग्रह किया कि वह कांवर अपने हिंदू भाइयों से ही खरीदें अगर कोई दलित भाई जैसे हरिद्वार में यह लोग कंवर बनाते हैं तो अगर काम और शुद्ध भाव से बनाई जा रही है तो ली जा सकती है इसके बाद वह मझोली चौराहा पहुंचे और यहां पर भी उनका बजरंग दल के लोगों ने स्वागत ...