मुरादाबाद, जुलाई 26 -- पूर्व सांसद पर लगाया पुलवामा कांड के आतंकियों से साठगांठ का आरोप मुरादाबाद पहुंचने पर बोले ढाबे से मतलब नहीं, मगर उन पर मालिक और कर्मचारियों का हो नाम मुरादाबाद। मुजफ्फर नगर में कांवड़यात्रा के दौरान ढाबों के स्वामियों एवं कर्मचारियों की पेंट उतरवाकर चेकिंग कराने वाले यशवीर महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने सपा के पूर्व स्थानीय सांसद पर पुलवामा की घटना में हाथ होने की बात कही है। उन्होंने इन पर आतंकियों से साठगांठ का आरोप लगाया है। वह सांसद का नाम लेने से कतराते रहे। पहले महाराज का गागन तिराहे पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ आए लोगों ने ढाबों और दुकान वालों को भगवान वाराह के चित्र एवं केसरिया ध्वज वितरित किये। आगे चल कर वह चौधरी चरण सिंह चौक पहु्ंचे। इसके बाद लाइनपार और कांशीराम नगर हो...