धनबाद, नवम्बर 17 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। जनता मजदूर संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी के शाखा संयुक्त सचिव यशवंत सिंह को मनोनित किया है। सोमवार को संघ समर्थकों व कोयला श्रमिकों ने वेस्ट मोदीडीह में श्री सिंह का अभिनंदन समारोह आयोजित कर सम्मानित किया। यशवंत सिंह ने कहा कि जिस आशा व उद्देश्य से संघ द्वारा उन्हें यह पद दिया है उस पर पूरी तरह से अमल किया जायेगा। अभिनंदन समारोह में हरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, अंगद सिंह, जगदीश रजक, कुमार अनंत सिंहा, राधा महतो, कुंदन चौहान, शशि कुमार, शंकर मंडल, राजू बेलदार, पिंटू चौहान, मनोज दास आदि शामिल थे। चित्र

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...