कानपुर, जनवरी 16 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से चल रही प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग में शुक्रवार को यशराज क्रिकेट एकेडमी और कानपुर साउथ क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया रोमांचक मैच ड्रा रहा। किदवई नगर स्थित कानपुर साउथ-बी मैदान पर खेले गए मैच में यशराज क्रिकेट एकेडमी ने 35 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए। टीम की ओर से अनंत शुक्ला ने 95 रन, संदीप पाल ने 78 रन बनाए। गेंदबाजी में सार्थक राना ने दो, अर्पित ने एक विकेट लिया। जवाब में कानपुर साउथ क्रिकेट एकेडमी की टीम भी निर्धारित 35 ओवर में पांच विकेट पर 214 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अर्पित ने 77 रन, सार्थक राना ने 63 रन बनाए। तेजस वर्मा ने अंतिम ओवरों टीम को जीत दिलाने का पूरा प्रयास किया लेकिन मैच ड्रा रहा। गेंदबाजी में आभास, संदीप पाल न...