महोबा, दिसम्बर 20 -- कुलपहाड़, संवाददाता। नगर के क्रिश्चिन स्कूल के 59 वें वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में यलो हाउस चैंपियन बना। विजेता ग्रुप को ट्रॉफी सौंपी गई। शनिवार को तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया। अंतिम दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर छाप छोड़ी। ऊंची कूद में इशाक ने पहला, सचिन ने दूसरा और अभय ने तीसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में सेरेंग लकरा पहले, रिभारानी दूसरे और स्नेहा तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ आशीष मसीह के नाम रही। इजाक डेनियल दूसरे और आशीष सिंह तीसरे नंबर पर रहे। आप्टीकल रेस में आवेश पाल पहले, एजाल दूसरे और शिवम तीसरे नंबर पर रहे। क्रिकेट मैच में 10-10 ओवर के मैच में रेड ग्रीन की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। जिसमें...