बदायूं, अगस्त 31 -- ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस की श्रृंखला में दूसरे दिन कक्षा तीन से कक्षा आठ के विद्यार्थियों के बीच अनेक खेल सपर्धाओं का आयोजन किया गया। इसमें दौड़, लांग जंप, रिले रेस, शॉटपुट, जुम्बा व योगा शामिल था। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधन द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। प्रतियोगिता में कक्षा-तीन से कक्षा-पांच तक यलो हाउस प्रथम, ब्लू हाउस द्वितीय एवं ग्रीन हाउस तृतीय स्थान पर रहा। कक्षा-छह से कक्षा-आठ में ग्रीन हाउस प्रथम, ब्लू हाउस द्वितीय एवं रेड हाउस तृतीय स्थान पर रहा। प्रतिभागियों एवं विजयी छात्रों को स्कूल निदेशक पम्मी मेहंदीरत्ता ने शुभकामनाएं दी। बताया कि इस प्रकार के क्रिया-कलापों के माध्यम से बच्चों में निहित प्रतिभा को उकेरा जाता है एवं उसे तराशकर, उनके लक्ष्य की ओर अग्रसर किया जाता है। प्रबंध निदेशक ...